आइएसआइएस ने दी व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी

पेरिस के बाद अब आतंकी संगठन आइएसआइएस ने अमेरिका के व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी है। जी हां, आइएसआइएस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस को कार और आत्मघाती हमले के जरिए उड़ाने की धमकी दी है। इस वीडियो के जरिए आइएसआइएस के आतंकियों ने फ्रांस

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2015 09:50 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2015 10:18 AM (IST)
आइएसआइएस ने दी व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी

वाशिंगटन। पेरिस के बाद अब आतंकी संगठन आइएसआइएस ने अमेरिका के व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी है। जी हां, आइएसआइएस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस को कार और आत्मघाती हमले के जरिए उड़ाने की धमकी दी है। इस वीडियो के जरिए आइएसआइएस के आतंकियों ने फ्रांस पर हमला जारी रखने की भी बात कही है।

6 मिनट की इस वीडियो में पेरिस हमले के साथ साथ अमेरिका की कुछ जगहों के भी कुछ दृश्य दिखाए गए हैं। ‘पेरिस बिफोर रोम’ नाम से जारी इस वीडियो में पेरिस की एतिहासिक धरोहरों को नष्ट करने और अमेरिका के व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी दी जा रही है।

इस वीडियो में आइएसआइएस के दो आतंकी धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। पहला आतंकी पेरिस की एतिहासिक धरोहरों को उड़ाने की और दूसरा आतंकी फ्लांस्वा ओलांद और बराक ओबामा को बेल्ट बम के जरिए उड़ाने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआइ के निदेशक जेम्स कॉमे ने अमेरिका पर पेरिस जैसे हमला होने की कोई भी विश्वसनीय जानकारी होने से मना किया है। लेकिन अमेरिकी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबाइ ने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और अमेरिकी सरकार का हर अधिकारी इस धमकी को गंभीरता से ले रहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को आइएसआइएस ने पेरिस पर हमला कर 129 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

पढ़ें- मारा गया पेरिस अटैक का मास्टरमाइंड, DNA से हुई पुष्टि

पढ़ें- सीरिया में बम बरसाने वाले देशों को ISIS की धमकी, कहा- करेंगे पेरिस जैसा हाल

chat bot
आपका साथी