'गुलाम' महिलाओं के साथ आइएस आतंकियों का घिनौना खेल

कुख्‍यात आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट (आइएस) के आतंकियों के कब्‍जे में आई महिलाओं पर ज्‍यादती की खबरें पहले भी आती रही हैं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी पिस्‍टल खरीदने के बदले 'गुलाम महिला' को देने की बात करता दिख रहा है। यह विडियो सोशल मीडिया

By Sanjay BhardwajEdited By: Publish:Wed, 05 Nov 2014 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 05 Nov 2014 12:46 PM (IST)
'गुलाम' महिलाओं के साथ आइएस आतंकियों का घिनौना खेल

न्यूयॉर्क। कुख्यात आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकियों के कब्जे में आई महिलाओं पर ज्यादती की खबरें पहले भी आती रही हैं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी पिस्टल खरीदने के बदले 'गुलाम महिला' को देने की बात करता दिख रहा है। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

जानकारों की मानें तो यह विडियो इराक के मोसुल में शूट किया गया है। इसमें एक आतंकी कह रहा है- आज गुलामों के बाजार का दिन है। वहां मौजूद लोगों से वह कहता है कि हर 'लड़ाके' को उसका हिस्सा मिलेगा। विडियो में आतंकी यह चर्चा कर रहे हैं कि किस गुलाम की कितनी कीमत है। एक आतंकी दावा करता है कि वह नीली आंखों वाली लड़की के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार है।

वहीं एक अन्य कहता है कि उसे 15 साल की लड़की चाहिए। एक शख्स तो एक पिस्टल के बदले में गुलाम महिला की अदला-बदली करने का प्रस्ताव रखता नजर आ रहा है। एक दृश्य में कुछ लोग चिल्लाते नजर आते हैं- 'मुझे यजीदी लड़की चाहिए।' इस पर एक बुजुर्ग कहता है- 'क्या तुम उसे संभाल सकते हो।'

माना जा रहा है कि आतंकियों द्वारा गुलाम महिलाओं का यह पहला वीडियो सार्वजनिक हुआ है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पढ़ें : कुर्द बच्चों को यातनाएं दे रहे आइएस आतंकी

पढ़ें : आइएस में शामिल हैं 80 देशों के आतंकी

chat bot
आपका साथी