नेपाल में तीसरी बार टला स्‍थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण

कैबिनेट बैठक में औपचारिक रूप से 23 जून को होने वाले स्‍थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 31 May 2017 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 31 May 2017 04:28 PM (IST)
नेपाल में तीसरी बार टला स्‍थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण
नेपाल में तीसरी बार टला स्‍थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण

काठमांडू, पीटीआई। नेपाल सरकार ने आज तीसरी बार स्‍थानीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण स्‍थगित कर दिया। कैबिनेट सूत्रों के अनुसार, देश मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यक समुदाय द्वारा रमजान के साथ चुनाव की तारीख टकराने को लेकर चिंता जताए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।

कैबिनेट बैठक में औपचारिक रूप से 23 जून को होने वाले स्‍थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया। मंगलवार को चुनाव आयोग से सलाह लेने के बाद कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले सरकार ने 14 जून की बजाय 23 जून को दूसरे चरण का चुनाव संपन्‍न कराए जाने की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि नेपाल में 20 साल बाद स्‍थानीय निकाय चुनाव हो रहा है। शुरुआत में सरकार ने चुनाव के पहले और दूसरे चरण को 14 मई को संपन्‍न कराए जाने की घोषणा की थी। मगर दूसरे चरण का चुनाव अब तक टल ही रहा है। फिलहाल इसको लेकर कोई नई तिथि सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की धमकी के जवाब में अमेरिका ने उठाया ये बड़ा कदम

chat bot
आपका साथी