नफरत भरे ट्वीट्स की तरफ ध्‍यान दिलाने के लिए शख्‍स ने उठाया ये कदम

शख्‍स ने दावा किया है कि ट्विटर नफरत से भरे ट्वीट्स को डिलीट करने में नाकाम रहा है और इस ओर उसका ध्‍यान दिलाने के लिए यह कदम उठाया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 11:41 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 11:43 AM (IST)
नफरत भरे ट्वीट्स की तरफ ध्‍यान दिलाने के लिए शख्‍स ने उठाया ये कदम
नफरत भरे ट्वीट्स की तरफ ध्‍यान दिलाने के लिए शख्‍स ने उठाया ये कदम

बर्लिन, आइएएनएस। ट्विटर ने पूरी दुनिया के लोगों को अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान किया है। मगर यहां भी नफरत फैलाने वालों की कमी नहीं। इस ओर ध्‍यान दिलाने के लिए जर्मनी के एक व्‍यंगकार ने एक अनोखा तरीका अपनाया है, जिनका नाम शहाक शपीरा है।

उन्‍होंने दावा किया है कि ट्विटर नफरत से भरे ट्वीट्स को डिलीट करने में नाकाम रहा है और इस ओर ध्‍यान दिलाने के लिए शपीरा ने ट्विटर के हैम्‍बर्ग स्थित कार्यालय के बाहर कई आपत्तिजनक ट्वीट्स को स्‍टैंसिल के जरिए छाप दिया।

बीबीसी के अनुसार, शपीरा ने दावा किया कि ट्विटर ने पिछले छह महीनों में उनके 300 शिकायतों में से सिर्फ नौ का ही जवाब दिया। एक यू-ट्यूब वीडियो में सामने आया है जिसमें जर्मनी का यह शख्‍स 30 ट्वीट्स को स्‍टैंसिल के जरिए जमीन पर चित्रित कर रहा है। #HeyTwitter नाम से एक वीडियो में शपीरा ने कहा कि अगर ट्विटर ने मुझे यह सब करने के लिए मजबूर किया है तो उसे भी यह सब देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: उत्‍तर कोरिया ने डोनाल्‍ड ट्रंप की इस चेतावनी को पूरी तरह से बताया बकवास

chat bot
आपका साथी