मालदीव के पूर्व रक्षा मंत्री नाजिम को 11 साल जेल

मालदीव के पूर्व रक्षा मंत्री मोहम्मद नाजिम को 11 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आग्नेयास्त्र का आयात करने व रखने के जुर्म में उन्हें यह सजा दी गई है। राजधानी माले की एक आपराधिक अदालत ने गुरुवार रात सजा सुनाई।

By Sachin kEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 04:03 PM (IST)
मालदीव के पूर्व रक्षा मंत्री नाजिम को 11 साल जेल

माले। मालदीव के पूर्व रक्षा मंत्री मोहम्मद नाजिम को 11 साल जेल की सजा सुनाई गई है। आग्नेयास्त्र का आयात करने व रखने के जुर्म में उन्हें यह सजा दी गई है। राजधानी माले की एक आपराधिक अदालत ने गुरुवार रात सजा सुनाई।

इससे पहले इसी अदालत ने इस महीने की शुरुआत में देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 13 साल जेल की सजा सुनाई थी। नशीद को अपने कार्यकाल के दौरान एक न्यायाधीश की गिरफ्तारी का आदेश देने के कारण सजा सुनाई गई थी।

गौरतलब है कि जनवरी में पुलिस ने नाजिम के घर से पिस्तौल व कुछ गोलियां बरामद की थीं। इसके बाद राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम ने उन्हें कैबिनेट से हटा दिया था। नाजिम के परिजनों व समर्थकों के अनुसार, ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं, क्योंकि वह गयूम की पार्टी में लोकप्रिय हो रहे थे।

पढ़ेंः मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को 13 साल की सजा

chat bot
आपका साथी