चीन में फिर आतंकियों ने चाकुओं से पांच को मार डाला

चीन के इस अशांत प्रांत की सीमाएं गुलाम कश्मीर और अफगानिस्तान से लगती हैं। यहां भारी पैमाने पर हान चीनियों को बसाए जाने से उइगर मुस्लिम खासे नाराज हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 15 Feb 2017 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2017 04:21 PM (IST)
चीन में फिर आतंकियों ने चाकुओं से पांच को मार डाला
चीन में फिर आतंकियों ने चाकुओं से पांच को मार डाला

बीजिंग, प्रेट्र। चीन के शिनजियांग प्रांत में एक बार फिर उइगर आतंकियों ने चाकुओं से पांच लोगों को मार डाला। पुलिस ने तीनों हमलावरों को ढेर कर दिया है।

शिनजियांग के पिशान काउंटी में मंगलवार शाम हमला किया गया। हमले में दस लोग घायल हुए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया। हमले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति को प्रतिबंध सूची में रखा

चीन के इस अशांत प्रांत की सीमाएं गुलाम कश्मीर और अफगानिस्तान से लगती हैं। यहां भारी पैमाने पर हान चीनियों को बसाए जाने से उइगर मुस्लिम खासे नाराज हैं। चीन हमलों के लिए ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआइएम ) के उइगर अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराता है। इस प्रांत में उइगर मुस्लिमों की एक करोड़ से अधिक आबादी है। पिछले साल दिसंबर में चार हमलावरों ने शिनजियांग के होटन में कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर चाकू और बम से हमला किया था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। चारों हमलावर भी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: किम की हत्या उ. कोरिया की क्रूरता का संकेत: द. कोरिया

chat bot
आपका साथी