जर्जर हाल में कपूर खानदान का पेशावर स्थित पैतृक घर

भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित कपूर खानदान का पेशावर स्थित जीर्ण-शीर्ण पैतृक घर शीघ्र ही गिर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jul 2014 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jul 2014 04:40 PM (IST)
जर्जर हाल में कपूर खानदान का पेशावर स्थित पैतृक घर

इस्लामाबाद। भारतीय फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित कपूर खानदान का पेशावर स्थित पैतृक घर जीर्ण-शीर्ण हालत में है और ये कभी भी गिर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

भारत के विभाजन से पहले कपूर परिवार पेशावर के क्विसा खवानी बाजार के निकट धक्की में रहता था। यह जगह कहानीकारों के लिए प्रसिद्ध है। डॉन अखबार की रविवार की रिपोर्ट में कपूर खानदान के पैतृक घर की स्थिति को निराशाजनक बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'कपूर खानदान की पैतृक हवेली में हवा रुकी हुई है। खाली घरों की उदासी ऐसी लगती है जैसे कि समय विलाप कर रहा हो।' घर का दौरा करने वाले अखबार के संवाददाता का कहना है उसने सावधानीपूर्वक चलकर रास्ता बनाया। घर के छत से मलबा गिर रहा है। यदि इमारत को शीघ्र नहीं बचाया गया तो यह गिर जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक हवेली शांत खड़ी है और कमजोर पड़ रही है। लोग इमारत के महत्व के प्रति उदासीन रहते हुए इसके पास से गुजर जाते हैं।

पढ़ें: 'भारत-पाकिस्तान संबंधों की राह में कश्मीर रोड़ा'

chat bot
आपका साथी