यहूदी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा इजरायल

एक हमले में फलस्तीनी बच्चे की मौत के बाद इजरायल ने यहूदी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। हमले को लेकर रविवार को इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। पश्चिमी तट के फलस्तीनी गांव ड्यूमा में बृहस्‍पतिवार को किए गए हमले और आगजनी

By Rajesh NiranjanEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 05:57 PM (IST)
यहूदी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा इजरायल

यरुशलम। एक हमले में फलस्तीनी बच्चे की मौत के बाद इजरायल ने यहूदी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। हमले को लेकर रविवार को इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। पश्चिमी तट के फलस्तीनी गांव ड्यूमा में बृहस्पतिवार को किए गए हमले और आगजनी दक्षिणपंथी यहूदी आतंकियों के काम बताए जाते हैं।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सुरक्षा कैबिनेट ने ड्यूमा हमले को आतंकी कार्रवाई बताया। सुरक्षा एजेंसियों को हमले के दोषियों को पकड़ने और ऐसे हमलों को रोकने का आदेश दिया गया। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को प्रशासनिक हिरासत सहित सारे अधिकार दिए गए हैं।

सुरक्षा कैबिनेट ने यहूदी आतंकियों से निपटने के लिए उन्नत कानून बनाने का निर्णय लिया। भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के उपाय खोजने के लिए इजरायली रक्षा मंत्री मोशे यालोन की अध्यक्षता में एक मंत्रिस्तरीय समिति बनाई जाएगी। ड्यूमा के हमलावरों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

[साभार: नई दुनिया]

chat bot
आपका साथी