सीरिया में अपने अंतिम गढ़ में घिरा आइएस, एकमात्र और अंतिम रास्ता हुआ बंद

बर्बर आतंकी संगठन आइएस सीरिया के अपने अंतिम गढ़ में घिर गया है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Tue, 07 Feb 2017 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2017 11:23 AM (IST)
सीरिया में अपने अंतिम गढ़ में घिरा आइएस, एकमात्र और अंतिम रास्ता हुआ बंद
सीरिया में अपने अंतिम गढ़ में घिरा आइएस, एकमात्र और अंतिम रास्ता हुआ बंद

बेरुत, (एएफपी)।आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) सीरिया के अलेप्पो प्रांत के अल-बाब शहर में अपने अंतिम गढ़ में चारों से घिर गया है। सीरिया समर्थित बलों ने अल-बाब की ओर जाने वाले एकमात्र और अंतिम मार्ग को बंद कर दिया है।

सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने सोमवार को कहा, 'सीरियाई बलों ने अल-बाब को अब दक्षिण की ओर से पूर्णतया घेर लिया है।' अल-बाब तुर्की सीमा से 25 किमी दक्षिण में स्थित है। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अलेप्पो को आइएस से पूरी तरह से मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट मानव तस्करी के जरिए बाल शरणार्थियों की कर रहा है भर्ती

असद समर्थित बल बीते रविवार को होम्स के केंद्रीय प्रांत से आइएस लड़ाकों को खदेड़ चुके हैं। सीरियाई सैनिकों ने पलमीरा के पश्चिम स्थित हय्यान तेल क्षेत्र पर भी कब्जा कर लिया है। दमिश्क के उत्तर-पूर्व में अल सीन सैन्य हवाईअड्डे को वापस पाने के लिए सीरियाई सैनिक आइएस के लड़ाकों से लोहा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने हिकमतयार को आतंकी सूची से हटाया


chat bot
आपका साथी