आइएस के कारण ब्रिटेन के एक स्कूल को बदलना पड़ा नाम

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लवैंट (आइएसआइएस) की कुख्याति के चलते ब्रिटेन के एक विशेष स्कूल को अपना नाम बदलना पड़ा। स्कूल का नाम 'द आइएसआइएस (आइसिस) एकेडमी' है। लोग यह कहकर संस्थान की खिल्ली उड़ा रहे थे कि यहां आतंकी तैयार किए जाते हैं।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 08:38 PM (IST)
आइएस के कारण ब्रिटेन के एक स्कूल को बदलना पड़ा नाम

लंदन। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लवैंट (आइएसआइएस) की कुख्याति के चलते ब्रिटेन के एक विशेष स्कूल को अपना नाम बदलना पड़ा। स्कूल का नाम 'द आइएसआइएस (आइसिस) एकेडमी' है। लोग यह कहकर संस्थान की खिल्ली उड़ा रहे थे कि यहां आतंकी तैयार किए जाते हैं।

ऑक्सफोर्ड स्थित 'आइसिस एकेडमी' में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है। इसमें 132 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। तीन वर्ष पहले टेम्स नदी के एक हिस्से 'द आइसिस' पर इसका नाम रखा गया था। हालांकि भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए 'द आइएसआइएस (आइसिस) एकेडमी' से बदलकर संस्थान का नाम 'द एफ्ले एकेडमी' कर दिया गया है। 'द डेली एक्सप्रेस' की खबर के अनुसार, संस्थान को उसके नाम के कारण बहुत अधिक नकारात्मक टिप्पणियां मिल रही थीं।

खबर में कहा गया है कि प्रधानाचार्या के विल्लेट ने तब स्कूल का नाम बदलने का फैसला किया, जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके यहां आतंकवादी बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है। जब उन्होंने इंटरनेट पर स्कूल को ढूंढा तो विद्यार्थियों और आतंकियों के चित्र दिखाई दिए।

उन्होंने कहा, 'हमें बहुत अधिक संख्या में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इनमें वे भी शामिल थे, जो हमारे साथ काम करने के लिए तैयार हुए थे।' उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जो स्कूल के कार्य करने की प्रकृति से अनभिज्ञ था, वह 'क्या आप बच्चों को आतंकी बनने का प्रशिक्षण दे रहे हैं' जैसी टिप्पणियां कर रहा था।'

chat bot
आपका साथी