ड्राइवर के बिना चलने वाली कार बनाकर बड़े धमाके की तैयारी में है ISIS

खतरनाक आतंकी संगठन आइएसआइआइस बिना ड्राइवर की कार बनाने जा रहा है, जिससे बड़े धमाके को अंजाम दिया जा सकेगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 01 May 2016 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 09:32 PM (IST)
ड्राइवर के बिना चलने वाली कार बनाकर बड़े धमाके की तैयारी में है ISIS

लंदन। पूरी दुनिया में हड़कंप मचानेवाले खतरनाक संगठन इस्लामिक स्टेट अब की बार एक ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर रहा है जिसमें अगर सफल रहा तो वो पूरी दुनिया में कोहराम मचा देगा। आईएसआईएस गुगल की तर्ज पर एक ऐसी बिना ड्राईवर वाली कार विकसित करने जा रहा है जो किसी भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटकों के साथ खुद चलने में सक्षम होगी। इस कार के जरिए किसी भी जगह पर बड़े से बड़ा धमका किया जा सकेगा। नाटो के सुरक्षा विशेषज्ञ ने इस बात की चेतावनी देते हुए आईएसआईएस की इस सुनियोजित योजना से आगाह किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि जिस वक्त तक अमेरिकी की इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गुगल की तरफ से बिना ड्राईवर वाली कार के टेक्नोलॉजी विकसित किए जाएंगे तब तक सीरिया की राजधानी में रक्का में आईएसआईएस के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट विभाग की तरफ से भी बिना ड्राईवर वाली कार बना ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- ओसामा बिन लादेन के बाद भी खत्म नहीं हुआ अलकायदा का खौफ

डेली एक्सप्रेस का कहना है कि अगर आईएसआईएस ऐसा करने में सफल हो जाता है तो ब्रिटेन, यूरोप और उत्तरी अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द पैदा हो जाएगा। क्योंकि वहां पर आनेवाले दिनों में बिना बिना ड्राईवर वाली कार सामान्य बात हो जाएगी।

ऐसी संभावना है कि अगले कुछ वर्षों के अंदर ब्रिटने की सड़कों पर बिना ड्राईवर वाली कारें चलनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर जेहादी ऐसी कार को बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो इसके जरिए वो ब्रिटने में बड़ी ही आसनी से धमाके को अंजाम दे पाएंगे।

नाटो के डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल जेमी शिया का कहना है कि ऐसी कार के टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए इस्लामिक स्टेट रक्का की अपने बम बनानेवाली फैक्ट्री का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि हम लगातार रक्का पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं जहां पर आईएसआईएस अपनी बम बनानेवाली फैक्ट्री में इसे बनाने में लगा हुआ है।

chat bot
आपका साथी