आईएस को आखिरकार कोबानी से खदेड़ा

उत्तरी सीरिया के महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर कोबानी से कुर्दिश लड़ाकों ने आखिरकार इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ दिया। आईएस यहां करीब चार माह से काबिज था और तभी से कब्जे के लिए भीषण लड़ाई चल रही थी। बीबीसी ने खबर दी है कि आईएस के आतंकियों के पीछे हटने के

By manoj yadavEdited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 06:51 PM (IST)
आईएस को आखिरकार कोबानी से खदेड़ा

दमिश्क। उत्तरी सीरिया के महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर कोबानी से कुर्दिश लड़ाकों ने आखिरकार इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ दिया। आईएस यहां करीब चार माह से काबिज था और तभी से कब्जे के लिए भीषण लड़ाई चल रही थी। बीबीसी ने खबर दी है कि आईएस के आतंकियों के पीछे हटने के बाद कुर्दिश लड़ाकों की सेना वायपीजी ने पूर्वी हिस्से से शहर में प्रवेश कर लिया।

अमेरिका ने कहा है कि कोबानी पर आईएस विरोधी सेनाओं ने नियंत्रण कर लिया है। अमेरिका की बड़ी परीक्षा सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमलों के जरिए लड़ने की अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की रणनीति को कोबानी में एक बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था। लाखों लोग पलायन कर गएपिछले साल सितंबर में कोबानी पर आईएस के हमले के बाद लाखों लोग सीमा पार करके पड़ोसी देश तुर्की भाग गए थे।

कुर्द बहुल कोबानी के अलावा आईएस ने आसपास के करीब 300 गांवों पर कब्जा कर लिया था। तभी से चल रही लड़ाई में करीब 1600 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 1200 जिहादी हैं। कुर्दों ने झंडे लहराएसोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कुर्द सेनाओं ने कोबानी में अपने झंडे लहरा दिए हैं। पुरुष और महिला लड़ाके एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सोमवार की रात के कुर्द लड़ाकों ने आसमान में गोलियां दागकर अपनी जीत का जश्न मनाया।

पढ़ेंःमुंबई एयरपोर्ट पर मिली आइएस की पर्ची, हमले की धमकी

पढ़ेंः सऊदी अरब को सताया आईएस का डर, बना रहा हाईटेक दीवार

chat bot
आपका साथी