इराकी सेना आइएस की राजधानी जीतने के करीब

इराकी हमले से बचाव के उसके मोर्चे ढह चुके हैं, ज्यादातर आतंकी मारे जा चुके हैं या भाग चुके हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 08 Jul 2017 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jul 2017 06:52 PM (IST)
इराकी सेना आइएस की राजधानी जीतने के करीब
इराकी सेना आइएस की राजधानी जीतने के करीब

मोसुल, रायटर। मोसुल में आतंकी संगठन आइएस का किला अब मिट्टी में मिलने के करीब है। इराकी हमले से बचाव के उसके मोर्चे ढह चुके हैं, ज्यादातर आतंकी मारे जा चुके हैं या भाग चुके हैं। जो बचे हैं-उनकी जवाबी कार्रवाई काफी कमजोर है। जो स्थिति है उसमें मोसुल में आइएस की मौजूदगी महज कुछ घंटों की बची है। यह आकलन है इराक के सरकारी टेलीविजन का। मोसुल में गठबंधन बलों की कार्रवाई नौ महीने से जारी है।

सन 2014 से आइएस की राजधानी रहे मोसुल के छोटे से हिस्से में अब आतंकियों का कब्जा बचा है। उन पर इराकी सेना के नेतृत्व में लगातार हवाई हमले, जमीन पर टैंकों से हमले हो रहे हैं। आगे बढ़ते इराकी सैनिक अपनी जीत नजदीक देखकर राइफल और मशीनगन हाथ में लेकर नाच-गा रहे हैं। उनकी सफलता की जो रफ्तार है, उससे उन्हें भरोसा हो गया है कि मोसुल पर कुछ ही घंटों में उनका कब्जा हो जाएगा।

मोसुल के बाहर शिविरों में रह रही करीब दस लाख की आबादी भी उत्सव के मूड में आ गई है। तमाम अभावों के बावजूद वहां रह-रहकर नाच-गाना हो रहा है। लोगों के हंसने-खिलखिलाने की आवाजें आ रही हैं। मुहम्मद हाजी अहमद जैसे शहर के पुराने बाशिंदों में पुराने दिन वापस आने की आस जाग गई है। वे कहते हैं कि सरकार को अब मोसुल को पुराने रूप में लाने के लिए योजना तैयार करनी चाहिए। हम लोग भी अपनी मेहनत से उसे पूरा सहयोग देंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सेना में साजिशन भर्ती होना चाहता था भारतवंशी मुस्लिम

chat bot
आपका साथी