ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर लगाए ये आरोप

ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका उनके आतंरिक मामलों में दखल दे रहा है, जो अल्जीयर्स समझौते का एक निंदात्मक उल्लंघन हैं।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 01:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 01:34 PM (IST)
ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर लगाए ये आरोप
ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर लगाए ये आरोप

संयुक्‍त राष्‍ट्र, एपी। ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर मौजूदा सरकार को बदलने के लिए 'खुल्‍लमखुल्‍ला हस्तक्षेप' करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करती है। 

ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत गुलाम्याली खोशरो ने मंगलवार को महासचिव सचिव-जनरल एंटोनियो जीटरस को एक पत्र में कहा कि टिलरसन की टिप्पणियां 1981 अल्जीयर्स समझौते का एक निंदात्मक उल्लंघन हैं, जिसमें संयुक्त राज्य ने ईरान के आंतरिक मामलों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, राजनीतिक रूप से या सैन्य रूप से हस्तक्षेप नहीं करने का वचन दिया।'

टिलरसन ने 14 जून की विदेश मामलों की समिति में कहा कि अमेरिकी नीति ईरान को परमाणु हथियारों के विकास करने को रोकने के लिए है और ईरान के भीतर उन तत्वों के समर्थन के लिए काम करती है जिससे उस सरकार में शांतिपूर्ण बदलाव होंगे।' 

खोशरो ने सभी देशों से आग्रह किया है कि इस तरह का 'विचित्र' बयान देने के लिए टिलरसन की निंदा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ईरान के मुस्लिम धार्मिक नेता खुमैनी की अपील, कश्मीरियों का करें समर्थन...

chat bot
आपका साथी