सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान ने किया तलब

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाक में तैनात भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 08:09 PM (IST)
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय उच्चायुक्त को पाकिस्तान ने किया तलब

इस्लामाबाद, एएनआई। गुलाम कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना की तरफ से करीब 38 से 40 आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक में मारने की ख़बर के बाद जहां एक तरफ भारत में सेना की वाहवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से पाक में तैनात भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया गया है।

हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक की खबर की पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। पाकिस्तान ने इसे अक्सर भारत की तरफ से की जा रही फायरिंग यानि सीजफायर का उल्लंघन करार दिया है। हालांकि, पाकिस्तान ने अपने 2 जवानों के मारे जाने की पुष्टि है।

पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक: भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को संतों ने बताया उचित कदम

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हलचल किस कदर मची है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक तरफ पीएम नवाज शरीफ ने 5 अक्टूबर को संयुक्त सत्र बुलाया है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के रक्षामंत्री आसिफ मोहम्मद ख्वाजा ने कहा कि हम पर जबरन युद्ध थोपा जा रहा है।

पढ़ें- भारत ने PoK में घुसकर की सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 सैनिक ढेर

chat bot
आपका साथी