कराची साहित्‍यिक फेस्‍टिवल को भारतीय सांस्‍कृतिक संगठन का साथ

तमाम गतिरोधों के बावजूद पाकिस्‍तान में आयोजित कराची साहित्‍यिक समारोह को भारतीय सांस्‍कृतिक संस्‍थान स्‍पांसर कर रहा है जबकि भारत में पाक कलाकारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 13 Feb 2017 11:59 AM (IST)
कराची साहित्‍यिक फेस्‍टिवल को भारतीय सांस्‍कृतिक संगठन का साथ
कराची साहित्‍यिक फेस्‍टिवल को भारतीय सांस्‍कृतिक संगठन का साथ

नई दिल्ली (जेएनएन)। पाकिस्तान में चल रहे कराची साहित्यिक समारोह को प्रमोट करने वाले सभी संस्थानों में से एक भारतीय संस्थान इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (ICCR) भी है।

2010 में शुरू हुए इस इवेंट को पहली बार ICCR स्पांसर कर रहा है। ICCR के डायरेक्टर जनरल अमरेंद्र खटुआ ने बताया, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक छाप को पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में फैलाने के लिए काम कर रहे हैं।

2010 में लांच हुए कराची साहित्यिक समारोह को काफी ख्याति मिल रही है और अब अनेकों विदेशी समितियां पाकिस्तान में इसे स्पांसर कर रही हैं। इस समारोह के आयोजकों ने पाकिस्तान के साहित्यिक और सांस्कृतिक जड़ों की गहराई को श्रेय दिया है।

समारोह में ICCR की उपस्थिति ऐसे वक्त में है जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी हैl

सरकार लोगों से लोगों के बीच संपर्क को खत्म नहीं करना चाहती, भले ही इस्लामाबाद के साथ राजनीतिक मतभेद काफी अधिक हो।

यह भी पढ़ें: पाक कलाकारों को निकालने के लिए ट्रंप की राह चलें प्रधानमंत्री मोदी: शिवसेना

chat bot
आपका साथी