भारतीय अमेरिकी छात्र को मिला इनोवेशन अवार्ड

वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक का अवार्ड जीता है। उसे यह पुरस्कार पर्यावरण के अनुकूल ऐसा उपकरण बनाने के लिए दिया गया है, जो घरों में बिजली आपूर्ति के दौरान कार्बन उत्सर्जन में कटौती करता है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:05 PM (IST)
भारतीय अमेरिकी छात्र को मिला इनोवेशन अवार्ड

वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक का अवार्ड जीता है। उसे यह पुरस्कार पर्यावरण के अनुकूल ऐसा उपकरण बनाने के लिए दिया गया है, जो घरों में बिजली आपूर्ति के दौरान कार्बन उत्सर्जन में कटौती करता है।

पिट्सबर्ग निवासी नौवीं कक्षा के छात्र साहिल दोषी ने नौ अन्य प्रतिभागियों के साथ '2014 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज' का विजेता बनने के लिए स्पर्धा की थी। पुरस्कार के तहत विजेता को 25 हजार डॉलर की राशि और कोस्टा राइस जैसे किसी स्थान की यात्रा का मौका दिया जाता है। डिस्कवरी एजुकेशन एंड 3 एम के मुताबिक, दुनियाभर में बिजली की कमी और जहरीले वायु प्रदूषण से जूझ रहे 1.2 अरब लोगों की समस्या को समझते हुए साहिल ने ऊर्जा संग्रहण का एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो बिजली बनाने के साथ हानिकारक ग्रीनहाउस गैसों को भी कम करता है। डिस्कवरी एजुकेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ बिल गुडविन ने अवार्ड जीतने पर साहिल को बधाई दी।

पढ़ें: इस किशोर ने भी कमाल कर पाया अवार्ड

chat bot
आपका साथी