भारत व पाकिस्तान आतंक से लड़ने को साथ आएंः अमेरिका

अमेरिका चाहता है कि भारत व पाकिस्तान बातचीत का सिलसिला बढ़ाएं और आतंकवाद से लड़ने के लिए साथ आकर गठबंधन बनाएं।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 06 May 2016 03:47 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 04:47 PM (IST)
भारत व पाकिस्तान आतंक से लड़ने को साथ आएंः अमेरिका

वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका चाहता है कि भारत व पाकिस्तान बातचीत का सिलसिला बढ़ाएं और आतंकवाद से लड़ने के लिए साथ आकर गठबंधन बनाएं। यह बात अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कही है। उप प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत होना, संबंध मजबूत होना और आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ना, दोनों देशों के हित में है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार पर भिड़े भारत और पाकिस्तान

दोनों देशों के बीच मधुर संबंध पूरे इलाके के लिए लाभदायक साबित होंगे और उसका अच्छा संदेश जाएगा। अमेरिका दोनों देशों के बीच बातचीत की जरूरत पहले भी जता चुका है। लेकिन भारत और पाकिस्तान से साथ आकर आतंकवाद से लड़ने की बात अमेरिका ने पहली बार कही है।

पठानकोट हमले के बावजूद भारत-पाक में बातचीत होना अच्छा : महबूबा मुफ्ती

chat bot
आपका साथी