हवाई हादसे में वेल के पूर्व सीईओ सहित सात की मौत

ब्राजील के साओ पाउलो शहर के उत्तरी इलाके में हुए एक विमान हादसे में दिग्गज खनन कंपनी वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली और उनके परिजनों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। एग्नेली (56) के सदी के शुरुआती दशक में वेल का नेतृत्व करते थे। मृतकों में तीन

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 20 Mar 2016 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 20 Mar 2016 09:21 PM (IST)
हवाई हादसे में वेल के पूर्व सीईओ सहित सात की मौत

ब्राजीलिया : ब्राजील के साओ पाउलो शहर के उत्तरी इलाके में हुए एक विमान हादसे में दिग्गज खनन कंपनी वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली और उनके परिजनों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। एग्नेली (56) के सदी के शुरुआती दशक में वेल का नेतृत्व करते थे। मृतकों में तीन महिलाएं व चार पुरुष हैं।


ब्राजील की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, एकल इंजन वाले इस विमान में दो पायलट के अलावा छह लोग सवार थे। इनमें एग्नेली, उनकी पत्नी और दो बच्चे (एक पुत्र और एक पुत्री) शामिल थे। शनिवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हुए हादसे में सभी की मौत हो गई है। दमकल अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कैंपो डि मार्टे हवाईअड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान दो इमारतों से टकरा गया। इस दौरान जमीन में खड़ा एक शख्स भी हादसे का शिकार हो गया। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।


रिपोर्ट के अनुसार, घर में काम करने वाली सहायिका को हल्की चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी