ओएमजी! दक्षिण कोरिया में एक-दूसरे से टकराई 100 गाड़ियां

दक्षिण कोरिया के इंचॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक पुल पर घने कोहरे के कारण करीब 100 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 लोग घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर है।

By anand rajEdited By: Publish:Thu, 12 Feb 2015 11:30 AM (IST) Updated:Thu, 12 Feb 2015 11:47 AM (IST)
ओएमजी! दक्षिण कोरिया में  एक-दूसरे से टकराई 100 गाड़ियां

सियोल। दक्षिण कोरिया के इंचॉन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एक पुल पर घने कोहरे के कारण करीब 100 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 लोग घायल हो गए। इनमें सात की हालत गंभीर है।

इंचॉन आग व सुरक्षा प्रबंधन विभाग के बायॉन ताए यू ने बताया कि बुधवार सुबह घने कोहरे और सड़क पर बर्फ के कारण यह हादसा हुआ। हवाई अड्डे से राजधानी सियोल को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बना यह पुल 4400 मीटर लंबा है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुल से हटा लिया गया है। 2006 में दक्षिण कोरिया में इसी तरह एक पुल पर 29 कारें टकराने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़ेंः अमेरिकी पुलिस की पिटाई से भारतीय को पक्षाघात

पढ़ेंः अमेरिका में तीन मुस्लिम छात्रों की गोली मारकर हत्या

chat bot
आपका साथी