ट्यूमर से निपटेगा जेनेटिकली मॉडीफाइड वायरस

अर्जेंटीना के शोधकर्ताओं ने जेनेटिकली मॉडीफाइड वायरस के जरिये ट्यूमर सेल्स को खत्म करने का तरीका ढूंढ़ निकाला है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 08 Apr 2016 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 08 Apr 2016 03:45 PM (IST)
ट्यूमर से निपटेगा जेनेटिकली मॉडीफाइड वायरस

वैज्ञानिकों ने कैंसर से मुकाबला करने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। दक्षिणी अमेरिकी देश अर्जेंटीना के शोधकर्ताओं ने जीएम (जेनेटिकली मॉडीफाइड) वायरस के जरिये ट्यूमर सेल्स को खत्म करने का तरीका ढूंढ़ निकाला है।

OMG! 37 किलोग्राम वाले गुरमीत के शरीर से निकला 55 KG का ट्यूमर

एडनोवायरस में आनुवांशिक बदलाव करके ट्यूमर सेल्स को मारने का दावा किया गया है। इस वायरस के कारण आमतौर पर सर्दी-जुकाम, गले में सूजन और नेत्र शोथ यानी कंजक्टिवाइटिस की समस्या होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जीएम एडनोवायरस स्वस्थ टिश्यू को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर सेल्स को निष्क्रिय कर देता है।

कैंसर से निपटने के लिए लंबे समय से इस वायरस की भूमिका पर शोध किया जा रहा है। यह वायरस इम्यून सिस्टम को अलर्ट करता है, ताकि कैंसर सेल्स को खत्म किया जा सके। हालांकि, इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली, लेकिन इसी क्रम में जेनेटिक इंजीनियरिंग के माध्यम से वायरस की प्रकृति में बदलाव करना संभव जरूर हो गया है। इससे ट्यूमर बनाने वाले हानिकर सेल्स को मारा जा सकता है।

कैंसर से लडऩे में मददगार है ऑक्सीजन

chat bot
आपका साथी