जनरल शरीफ ने संभाला पाकिस्तानी सेना प्रमुख का पदभार

इस्लामाबाद। जनरल राहिल शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की कमान संभाली। करीब छह साल तक छह लाख सैन्यकर्मियों वाली सशक्त सेना की कमान संभालने वाले जनरल अशफाक परवेज कियानी ने रावलपिंडी के जनरल हेडक्वाटर्स में आयोजित समारोह में उन्हें सेना की बागडोर सौंपी। इस मौके पर कई संघीय मंत्री, राजनयिक, वरिष्ठ सेवारत और रिटायर्ड अधिकारी मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Fri, 29 Nov 2013 12:54 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2013 05:01 PM (IST)
जनरल शरीफ ने संभाला पाकिस्तानी सेना प्रमुख का पदभार

इस्लामाबाद। जनरल राहिल शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की कमान संभाली। करीब छह साल तक छह लाख सैन्यकर्मियों वाली सशक्त सेना की कमान संभालने वाले जनरल अशफाक परवेज कियानी ने रावलपिंडी के जनरल हेडक्वाटर्स में आयोजित समारोह में उन्हें सेना की बागडोर सौंपी। इस मौके पर कई संघीय मंत्री, राजनयिक, वरिष्ठ सेवारत और रिटायर्ड अधिकारी मौजूद थे।

असैन्य सरकार में लंबे समय तक सेनाध्यक्ष रहने वाले जनरल कियानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। 57 वर्षीय जनरल शरीफ को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को देश का 15वां सेनाध्यक्ष नियुक्त किया था। यह पहला मौका है जब पाक सेनाध्यक्ष ऐसा अफसर बना है जिसने अपने पूरे सैन्य करियर में कभी न तो स्पेशल फोर्सेज में कोई भूमिका निभाई न ही बेहद ताकतवर खुफिया एजेंसी आइएसआइ में कोई रोल अदा किया। पाकिस्तान में सेना प्रमुख को सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है। पाकिस्तान के 66 साल के इतिहास में आधे से ज्यादा समय सेना ने देश पर शासन किया है।

पाक में वरिष्ठता नजरंदाज किए जाने से खफा जनरल का इस्तीफा

रहील शरीफ होंगे नए पाकिस्तानी सेना प्रमुख

देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजे गए जनरल शरीफ सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह पाकिस्तान के सर्वोच्च सैन्य सम्मान निशान-ए-हैदर से नवाजे गए शब्बीर शरीफ के भाई हैं, जो 1971 में भारत के साथ युद्ध में मारे गए थे। जनरल शरीफ की नियुक्ति चीफ ऑफ लॉजिस्टिक्स स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल हारुन असलम की वरीयता को नजरअंदाज करते हुए की गई, जो कियानी के बाद सबसे वरिष्ठ थे। इससे नाराज असलम ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

जनरल शरीफ ने पदभार ऐसे समय संभाला है जब सीमा पर भारत के साथ तनाव बना है और देश में हिंसा में वृद्धि हुई है। जनरल हेडक्वाटर्स में बतौर प्रिंसिपल स्टॉफ आफिसर की अपनी आखिरी तैनाती से पहले जनरल शरीफ ने वर्ष 2010-12 तक गुजरांवाला में पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा और सीमा नियंत्रण के लिए जिम्मेदार एक्सएक्सएक्स कॉ‌र्प्स की कमान संभाली थी। हालांकि नवाज शरीफ ने भारत के साथ शांति पूर्ण संबंधों की पैरवी की है, लेकिन यह सब वास्तव में जनरल शरीफ पर निर्भर करेगा कि वह क्या चाहते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी