गाजा संघर्ष: मरने वालो की संख्या 850 के पार

गाजा पर इस्त्राइली हमले में एक गर्भवती महिला और इस्लामिक जेहाद की वरिष्ठ नेता की मौत हो गई। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, पिछले 1

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 11:45 AM (IST)
गाजा संघर्ष: मरने वालो की संख्या 850 के पार

गाजा। गाजा पर इस्त्राइली हमले में एक गर्भवती महिला और इस्लामिक जेहाद की वरिष्ठ नेता की मौत हो गई। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, पिछले 18 दिनों से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 850 से अधिक हो गई है।

आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने कहा कि गाजा के मध्य में स्थित शहर दीर अल-बलाह में हुए हवाई हमले के बाद सर्जनों ने 23 वर्षीय महिला के अजन्मे बच्चे को बचा लिया। एक अन्य हवाई हमले में इस्लामिक जेहाद के वरिष्ठ प्रवक्ता की मौत हो गई। इस क्षेत्र पर वर्चस्व रखने वाला यह समूह हमास के बाद गाजा का सबसे बड़ा आतंकी समूह है।

कुद्र ने कहा कि सालाह हसनीन के 12 और 15 वर्षीय दो बेटे भी दक्षिणी शहर राफाह में हुए हमले में मारे गए। इस्लामिक जेहाद ने मौतों की पुष्टि की है। इस्त्राइल द्वारा गाजा के खिलाफ 8 जुलाई को हमले शुरू करने के बाद से अब तक मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 865 पहुंच चुकी है।

मानवाधिकार संस्थाओं का कहना है कि मारे गए फलस्तीनियों में 80 प्रतिशत नागरिक हैं और उनमें से भी अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।

गाजा पंट्टी में थम नहीं रहा खूनी खेल

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर बरसाए बम

chat bot
आपका साथी