ब्रिटेन से चीन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना

बीबीसी के अनुसार, फ्रेट ट्रेन पर लदे 30 कंटेनरों में व्हिस्की, साफ्ट ड्रिंक, विटामिन और दवाएं रखी गई हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 10 Apr 2017 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 Apr 2017 08:34 PM (IST)
ब्रिटेन से चीन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना
ब्रिटेन से चीन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना

लंदन, आइएएनएस। ब्रिटेन के एसेक्स से चीन के लिए पहली मालगाड़ी सोमवार को रवाना हुई। यह ट्रेन लगभग 7500 मील की दूरी करीब 18 दिन में तय करके चीन पहुंचेगी।

बीबीसी के अनुसार, फ्रेट ट्रेन पर लदे 30 कंटेनरों में व्हिस्की, साफ्ट ड्रिंक, विटामिन और दवाएं रखी गई हैं। यह ट्रेन स्टैनफोर्ड-ली-होप के लंदन गेटवे रेल टर्मिनल से झेजियांग प्रांत के यिवू शहर के लिए रवाना हुई है। मालगाड़ी सात देशों फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस और कजाखिस्तान होते हुए 27 अप्रैल को गंतव्य को पहुंचेगी।

यह सेवा चीन के प्राचीन सिल्क रूट को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। करीब 2000 साल पहले सिल्क रूट के जरिये पश्चिम और पूर्व के बीच कारोबार होता था। चीन ने इस मार्ग की शुरुआत के तौर पर तीन महीने पहले ब्रिटेन के लिए मालगाड़ी भेजी थी। इसमें घरेलू जरूरतों का सामान, कपड़े, सूटकेस और बैग आदि थे। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री ग्रेग हैंड ने कहा कि चीन के साथ यह नया रेल लिंक ब्रिटेन के वैश्विक उद्देश्यों को बढ़ावा देने वाला है।

यह भी पढ़ें: नेपाल से गायब पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी का सुराग नही

chat bot
आपका साथी