ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर भी चलेगा चार पैरों वाला रोबोट

29 मई से तीन जून के बीच सिंगापुर में होने जा रहे रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन पर आई के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इस रोबोट को दिखाया जाएगा।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 06:13 PM (IST)
ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर भी चलेगा चार पैरों वाला रोबोट
ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर भी चलेगा चार पैरों वाला रोबोट

लॉस एंजिलिस, आइएएनएस। रोबोट के विकास के साथ ही उनसे जुड़ी नई-नई चुनौतियां सामने आती रही हैं। इन्हीं में से एक चुनौती रही है रोबोट को असमतल जगहों पर चलने के काबिल बनाना। अब वैज्ञानिकों ने इस चुनौती से निपटने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

अमेरिकी इंजीनियरों ने चार पैरों वाला ऐसा रोबोट बनाया है तो रेतीले और कंक्रीट वाले रास्ते पर भी आसानी से चल सकेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डियागो के मैकेनिकल इंजिनियरिंग प्रोफेसर माइकल टोली की अगुआई में इस रोबोट को तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: फ्रांस ने फेसबुक पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना

29 मई से तीन जून के बीच सिंगापुर में होने जा रहे रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन पर आई के अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इस रोबोट को दिखाया जाएगा। 3डी प्रिंटिंग के जरिये बनाए गए इस रोबोट के पैर रबड़ जैसे नरम पदार्थ से बने हैं। टोली ने कहा, 'इस रोबोट की प्रेरणा प्रकृति से मिली है। प्रकृति में ढेरों विविधताएं हैं। इन्हीं विविधताओं को हम रोबोट में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: पांच घंटे हिरासत में रहा पाकिस्तानी विमान चालक दल, लंदन में हुई पूछताछ

chat bot
आपका साथी