कनाडा में आई भीषण बाढ़, एक लाख हो सकते हैं बेघर

हाईवुड रिवर [कनाडा]। कनाडा में आई भीषण बाढ़ से करीब एक लाख लोगों को बेघर होना पड़ सकता है। कैलगरी शहर के अधिकारियों ने बताया कि कीचड़युक्त मलबे के भारी जमाव से ट्रांस-कनाडा राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे बाफ और कैनमोर के माउंटेन रिजॉर्ट शहर का मुख्य मार्ग से सड़क संपर्क टूट गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Jun 2013 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2013 09:46 PM (IST)
कनाडा में आई भीषण बाढ़, एक लाख हो सकते हैं बेघर

हाईवुड रिवर [कनाडा]। कनाडा में आई भीषण बाढ़ से करीब एक लाख लोगों को बेघर होना पड़ सकता है। कैलगरी शहर के अधिकारियों ने बताया कि कीचड़युक्त मलबे के भारी जमाव से ट्रांस-कनाडा राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, जिससे बाफ और कैनमोर के माउंटेन रिजॉर्ट शहर का मुख्य मार्ग से सड़क संपर्क टूट गया है।

सबसे अधिक नुकसान एलबर्टा प्रांत में हुआ है। यहां हाईवुड नदी में आई बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश और भारी बाढ़ से दक्षिण एलबर्टा की सड़कों और पुलों को काफी क्षति पहुंची है। कारें और घरों में प्रयोग होने वाले सामान बह गए हैं। यहां अब तक एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है। कई नजदीकी इलाकों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, लोगों को इन इलाकों से बाहर निकालने का काम कई चरणों में होगा, जिसमें कई दिन लगेंगे। कनाडा के मौसम विभाग एनवायरमेंट कनाडा ने प्रभावित क्षेत्र में और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन में करीब सौ मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी