भारत और चीन के बीच पहली बार आतंकवाद पर हुई हाईलेवल मीटिंग

बैठक संयुक्त खुफिया समिति के प्रमुख आरएन रवि और चीन के केंद्रीय राजनीतिक एवं कानूनी मामलों के आयोग के महासचिव वांग योंगक्विंग की सह अध्यक्षता में हुई।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 06:43 PM (IST)
भारत और चीन के बीच पहली बार आतंकवाद पर हुई हाईलेवल मीटिंग

बीजिंग, प्रेट्र । आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और सुरक्षा बढ़ाने के तरीकों पर मंगलवार को भारत और चीन के बीच बातचीत हुई। इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय वार्ता है। बातचीत के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने आतंकवाद से निपटने की नीतियों और कानून पर जानकारी साझा की। इस दिशा में महत्वपूर्ण आम सहमति बनाने में भी दोनों कामयाब रहे।

बैठक संयुक्त खुफिया समिति के प्रमुख आरएन रवि और चीन के केंद्रीय राजनीतिक एवं कानूनी मामलों के आयोग के महासचिव वांग योंगक्विंग की सह अध्यक्षता में हुई। दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा हालात को लेकर भी चर्चा की। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बताया कि बातचीत के दौरान दोनो पक्षों ने चिंता के प्रमुख मुद्दों पर आपसी समझ बढ़ाने और आतंकवाद से निपटने की अपनी-अपनी नीतियों, प्रणाली व कानून से जुड़ी जानकारियां साझा की।

बयान में कहा गया है,'सुरक्षा के खतरे से मिलकर निपटने के उपायों, आतंक के खिलाफ लड़ाई और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर दोनों पक्षों के बीच गहन बातचीत हुई। इस दिशा में दोनों पक्षों के बीच महत्वपूर्ण आम सहमति बनी है।'

पढ़ें- उड़ी हमले पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर विदेश मंत्रालय ने दिए सबूत

chat bot
आपका साथी