ये है दुनिया का पहला रोबोट मोबाइल, करेगा बात के साथ डांस भी

जापान की कंपनी शार्प ने इंजीनियर ताकाहाशी के साथ मिलकर एक रोबोट मोबाइल बनाया है। यह बात के साथ-साथ डांस भी कर सकेगा और आसानी से पॉकेट में भी समा सकेगा।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 09:14 PM (IST)
ये है दुनिया का पहला रोबोट मोबाइल, करेगा बात के साथ डांस भी

टोक्यो (आइएएनएस)। जापान की एक कंपनी ने दुनिया का पहला रोबोटिक मोबाइल फोन रोबोहोन तैयार किया है। पॉकेट साइज वाला यह रोबोट मोबाइल फोन की तरह काम करने के साथ ही वाकिंग और डांसिंग भी करेगा। इसकी बिक्री जापान में गुरुवार से शुरू हो गई है।

मानव आकृति वाले इस स्मार्टफोन को जापानी इलेक्टि्रक कंपनी शॉर्प और इंजीनियर तोमोताका ताकाहाशी ने विकसित किया है। ताकाहाशी ने ही रोबोट अंतरिक्षयात्री किरोबो को बनाया था। ईएफई न्यूज के अनुसार, रोबोहोन की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत 1800 डॉलर (करीब 1.20 लाख रुपये) है। निर्माता कंपनी ने टोक्यो में रोबोहोन कैफे खोला है।

यहां लोग सात जून तक रोबोट का परीक्षण कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी हर महीने पांच हजार रोबोट मोबाइल का उत्पादन कर रही है। इस रोबोट का उपयोग मोबाइल फोन के अलावा प्रोजेक्टर के तौर भी किया जा सकता है। इससे वीडियो, फोटो या मैप आदि देखे जा सकेंगे। इसकी ऊंचाई 19.5 सेमी और वजन 390 ग्राम है। रोबोहोन में कई खूबियां हैं। यह फ्रंट कैमरे की मदद से लोगों का चेहरा पहचानकर उन्हें नाम से भी बुला सकता है।

'चीन को रोकने के लिए भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग जरूरी'

सेक्स से इंकार करने पर पति कर सकता है बीवी की पिटाई

पैसों की लाचारी के चलते पांच लाख कैंसर पीडि़तों ने गंवाई अपनी जान

chat bot
आपका साथी