पाकिस्तान ने कहा, अमेरिका से एफ-16 सौदा अभी भी बरकरार

एफ 16 लड़ाकू विमान सौदे में अमेरिका द्वारा वित्‍तीय मदद न दिए जाने के बाद पाक ने कहा है कि यह साैदा अब भी बरकरार है, इसके लिए यूएस कांग्रेस को राजी करना ओबामा की जिम्‍मेदारी है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 08:34 AM (IST)
पाकिस्तान ने कहा, अमेरिका से एफ-16 सौदा अभी भी बरकरार

इस्लामाबाद (आइएएनएस)। पाकिस्तान ने कहा कि लड़ाकू विमान एफ-16 की खरीद को लेकर उसका अमेरिका के साथ हुआ सौदा अभी भी बरकरार है। इस्लामाबाद की ओर से यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि अमेरिकी कांग्रेस ने एफ-16 की खरीद के लिए पाकिस्तान को मिलने वाली मदद पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के विशेष सहायक तारिक फातमी ने शनिवार को कहा कि एफ-16 की पाकिस्तान को बिक्री के लिए अमेरिकी कांग्रेस को राजी करना ओबामा प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को अमेरिकी आर्थिक मदद जल्द जारी होगी। फातमी के अनुसार, इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

अमेरिका-पाक के बीच एफ-16 लड़ाकू विमान की डील खटाई में पड़ी

पढ़ें-भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल कर सकता है पाकिस्तान

chat bot
आपका साथी