आसियान सम्‍मेलन में पीएम मोदी के सामने हुआ तिरंगे का अपमान

आसियान सम्‍मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही तिरंगे का अपमान हो गया। दरअसल सम्‍मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अब्‍बे से मिलने पहुंचे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 11:39 AM (IST)
आसियान सम्‍मेलन में पीएम मोदी के सामने हुआ तिरंगे का अपमान

कुआलालम्पुर। आसियान सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही तिरंगे का अपमान हो गया। दरअसल सम्मेलन को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अब्बे से मिलने पहुंचे।

इस दौरान जहां जापान के पीएम खड़े थे वहां भारत और जापान के राष्ट्रध्वज लगाए गए थे। तस्वीरें देखने पर साफ नजर आता है कि जब प्रधानमंत्री पहुंचे तो वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी जापान के पीएम से मिलने के लिए ध्वज के सामने से ही गुजरे।

आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दौरान वहां मौजूद किसी भी भारतीय अधिकारी की इस पर नजर नहीं गई ताकि वक्त रहते उस भूल को सुधार लिया जाता। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पढ़ेंः मलेशिया में बोले पीएम मोदी भारत में सभी देशों के लिए सुनहरे अवसर

chat bot
आपका साथी