नोटबंदी की अमेरिका ने भी की सराहना, बताया- शानदार फैसला

एक तरफ नोटबंदी पर भारत में विपक्ष हाहाकार मचा रहा है तो वहीं अमेरिका मोदी सरकार के इस कदम की सराहना कर रहा है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 12:43 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 07:25 AM (IST)
नोटबंदी की अमेरिका ने भी की सराहना, बताया- शानदार फैसला

वॉशिंगटन, पीटीआई। नोटबंदी पर लिए गए मोदी सरकार के फैसले को अमेरिका ने सराहा है। अमेरिका ने इसे जरूरी और महत्वपूर्ण कदम करार दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक दैनिक ब्रीफिंग के दौरान ये बात कही। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और कर चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक 'महत्वपूर्ण व जरूरी' कदम बताया है।

टोनर ने कहा कि वो मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यो के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है।

पढ़ें- पाकिस्तान का यह शख्स भी हुआ मोदी का मुरीद, शरीफ को दी नोटबंदी की सलाह

लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस संदर्भ में 'थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है।' टोनर नोटबंदी के इस फैसले को पिछले दो सालों में मोदी सरकार द्वारा 'कालेधन' को रोकने की दिशा में उठाए गए सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं।

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय कारोबार में भारत की रैंकिंग सुधरी

chat bot
आपका साथी