चीन की लंबी छलांग, जल्द लांच करेगा दुनिया की पहली 'हैक प्रूफ' सेटेलाइट

चीन अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जल्द ही लंबी छलांग लगाने वाला है। देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिक दुनिया का पहला क्वांटम संचार उपग्रह प्रक्षेपित करने की तैयारी में हैं।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2016 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2016 07:18 PM (IST)
चीन की लंबी छलांग, जल्द लांच करेगा दुनिया की पहली 'हैक प्रूफ' सेटेलाइट

बीजिंग, प्रेट्र। चीन अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जल्द ही लंबी छलांग लगाने वाला है। देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिक दुनिया का पहला क्वांटम संचार उपग्रह प्रक्षेपित करने की तैयारी में हैं। सुरक्षा विशेषताओं के चलते न तो इसे हैक किया जा सकेगा और न ही इसके द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाओं को बाधित या टैप कर पाना संभव होगा।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक सेटेलाइट के सही तरीके से काम करने पर हैक प्रूफ संचार प्रणाली का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। शनिवार को जारी रिपोर्ट में इसे कुछ ही दिनों में प्रक्षेपित करने की बात कही गई। जुलाई, 2015 में चीनी विज्ञान अकादमी और दुनिया की बड़ी इंटरनेट कंपनियों में शुमार अलीबाबा ने संयुक्त रूप से शंघाई में क्वांटम प्रयोगशाला स्थापित किया था। इसका उद्देश्य 2030 तक 50 से सौ क्वांटम बिट्स क्षमता वाला क्वांटम कंप्यूटर विकसित करना है। इतने शक्तिशाली कंप्यूटर से किसी भी पारंपरिक कंप्यूटर सिस्टम को हैक किया जा सकेगा।

चीन का हाईटेक सैटेलाइट ‘गाओफोन 3’ लॉन्च, दक्षिण चीन सागर पर रखेगा नजर

चीन ने कहा, भारत के लिए पूरी तरह से बंद नहीं हुए NSG के दरवाजे

दरअसल, क्वांटम तकनीक में फोटोन की नकल नहीं की जा सकती है। ऐसे में इस तकनीक की मदद से सूचनाओं को हैक कर पाना नामुमकिन है। चीन ने बीजिंग-शंघाई के बीच क्वांटम कम्यूनिकेशन बैकबोन नेटवर्क तैयार करने की योजना भी बनाई है।

वियतनाम के इस कृत्य से बौखलाई चीनी मीडिया, दे डाली धमकी

chat bot
आपका साथी