चीन की अमेरिका को दो टूक, कहा- तिब्बत को लेकर न दे दखल

चीन ने अमेरिकी से दो टूक कहा है कि वो उसके आंतरिक मामलों में दखल ना दे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2016 10:24 AM (IST)
चीन की अमेरिका को दो टूक, कहा- तिब्बत को लेकर न दे दखल

बीजिंग, (रायटर)। चीन ने अमेरिका से कहा है कि वह उसके आंतरिक, खासकर तिब्बत मामले में दखल न दे। अमेरिका को अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहना चाहिए तथा पूर्व में किए गए वायदों का सम्मान करना चाहिए। इस बाबत विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से फोन पर बात की है। दोनों मंत्रियों ने कई और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। अपने देश की नीति स्पष्ट करते हुए जॉन केरी ने कहा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका अपने स्टैंड में परिवर्तन नहीं करेगा। वह तिब्बत को चीन का हिस्सा मानता है। वह तिब्बत की आजादी का समर्थन नहीं करता।

मालूम हो, अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से निर्वासित बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की पिछले सप्ताह हुई मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंधों में और कड़वाहट आई थी। चीन ने इस मुलाकात का कड़ा विरोध किया था। वह दलाई लामा को खतरनाक अलगाववादी मानता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा था कि तिब्बत चीन का घरेलू मामला है। किसी बाहरी देश को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।

लू ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने किस तरह से दलाई लामा से मुलाकात की है, लेकिन इससे तिब्बत को चीन का हिस्सा मानने, तिब्बत की आजादी और अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करने के अमेरिकी वादे का उल्लंघन हुआ है।

NSG: ड्रैगन को साधने के लिए विदेश सचिव ने किया था चीन का दौरा

chat bot
आपका साथी