पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर तनाव, चमन बार्डर बंद

घटना के बाद चमन बार्डर को बंद कर दिया गया है। सीमा क्षेत्र के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया। इस साल दूसरी बार चमन सीमा को बंद किया गया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sat, 06 May 2017 01:03 PM (IST) Updated:Sat, 06 May 2017 01:03 PM (IST)
पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर तनाव, चमन बार्डर बंद
पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर तनाव, चमन बार्डर बंद

इस्लामाबाद(एएनअाई)। अफगानिस्तान के सीमा सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जनगणना दल की सुरक्षा में तैनात पाकिस्तानी सुरक्षाबल पर गोलीबारी कर दी जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य लोग घायल हो गए।यह हमला अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती शहर चमन में हुआ।

घटना के बाद चमन बार्डर को बंद कर दिया गया है। सीमा क्षेत्र के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया। इस साल दूसरी बार चमन सीमा को बंद किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आतंकी हमलों के चलते फरवरी में चमन व तोरखाम सीमा को बंद कर दिया था। प्रधानमंत्री के आदेश के बाद इसे दोबारा खोला गया था।

सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बताया कि यह अफगानी बलों ने काली जहांगीर व काली लुकमान इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबल को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सेना का कहना है कि अफगानिस्तान के अधिकारियों को पहले से ही जनगणना को लेकर सूचना दे दी गई थी जिसके बावजूद उन्होंने यह हमला किया।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के साथ आपात बैठक की और चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई का अधिकार है। वहीं, उन्होंने अफगानिस्तान को सीमा पार हमले बंद करने के लिए भी कहा। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नफीज जकारिया ने पाकिस्तानी सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के दावे से इनकार कर दिया। 

chat bot
आपका साथी