ओबामा का एक स्‍पेशल ट्वीट हुआ पॉपुलर, मिले सर्वाधिक लाइक

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के वर्जीनिया हिंसा पर किए गए एक ट्वीट को 2.8 मिलियन से अधिक लाइक्‍स मिले हैं और यह स्‍पेशल ट्वीट अब तक का सर्वाधिक पसंद वाला बना गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 16 Aug 2017 11:34 AM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 11:34 AM (IST)
ओबामा का एक स्‍पेशल ट्वीट हुआ पॉपुलर, मिले सर्वाधिक लाइक
ओबामा का एक स्‍पेशल ट्वीट हुआ पॉपुलर, मिले सर्वाधिक लाइक

वर्जीनिया (जेएनएन)। चार्लोट्सविल, वर्जीनिया में भड़की हिंसा पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का ट्वीट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पोस्ट बन गया है। उनसे पहले मई में मैनचेस्‍टर कंसर्ट में हमले पर एरिआना ग्रांडे का ट्वीट काफी लोकप्रिय हुआ था। जिस पर 2.7 बिलियन लाइक्स थे।

"No one is born hating another person because of the color of his skin or his background or his religion..." pic.twitter.com/InZ58zkoAm— Barack Obama (@BarackObama) August 13, 2017

ओबामा ने शनिवार रात को ट्वीट किया, ‘किसी के रंग या उसके बैकग्राउंड या फिर उसके धर्म के प्रति नफरत लेकर कोई पैदा नहीं लेता।‘ यह प्रसिद्ध वाक्य नेल्सन मंडेला की ऑटोबायोग्राफी ‘लांग वॉक टू फ्रीडम’ से लिया गया है। इस ट्वीट के साथ ओबामा ने बच्‍चों के ग्रुप के साथ मुस्‍कुराते हुए अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है।
बुधवार सुबह तक इस ट्वीट को 2.8 मिलियन से अधिक लाइक्‍स मिल चुके थे वहीं मई में ग्रांड के ट्वीट को करीब 2.7 मिलियन लाइक्‍स मिले थे। ओबामा के बाद राष्‍ट्रपति बने डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा शनिवार को वर्जिनिया कॉलेज टाउन में दिए गए बयान की हर ओर से आलोचना की जा रही है, जहां श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों ने वर्जीनिया से 256 किलोमीटर दूर शेर्लोट्स्विले शहर में एक पार्क से कनफेडरेट जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा को हटाने की योजना के विरोध में यूनाइट द राइट रैली आयोजित की थी और रैली के पहले हिंसा भड़क गई।
न्‍यूयार्क स्‍थित ट्रंप टावर में पत्रकारों से गरमा-गरम बहस में ट्रंप ने मंगलवार को यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि इस मुद्दे पर उठाए जा रहे सवालों से वे तंग आ गए हैं। ट्रंप ने कहा,’यह दोनों पक्षों पर आरोप है।‘

यह भी पढ़ें: पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा ने चेताया, ट्रंप का नया हेल्‍थकेयर बिल पहुंचाएगा नुकसान

chat bot
आपका साथी