बांग्‍लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के घर का बिजली पानी कटा

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की ओर से रविवार से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा को देखते हुए सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार देर रात को जिया के

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 06:28 PM (IST)
बांग्‍लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के घर का बिजली पानी कटा

ढ़ाका। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की ओर से रविवार से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा को देखते हुए सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार देर रात को जिया के घर और कार्यालय 'गुलशन' का बिजली, इंटरनेट और केबल का कनेक्शन काट दिया गया।

बांग्लादेश: हिंसक झड़पों में खालिदा के चार समर्थकों की मौत

हड़ताल को देखते हुए पुलिस ने बीएनपी नेताओं की धरपकड़ भी शुरू कर दी है। बीएनपी के प्रवक्ता रुहुल कबीर रिजवी को उनके बारीधारा स्थित आवास से शुक्रवार रात को ही हिरासत में ले लिया था। प्रशासन का कहना है कि हिंसा फैलाने में रिजवी ने अहम भूमिका निभाई है। पीएम शेख हसीना ने पहले ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को छूट दे दी है।

बांग्लादेश में हिसा जारी

जिया के सहयोगी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार आधी रात के बाद ढाई बजे से ही जिया के आवास में बिजली नहीं है। बीएनपी का दावा है कि ऐसा जिया को प्रदर्शन से दूर रखने के लिए किया गया है। बिजली विभाग के मुताबिक पुलिस के निर्देश पर उन्होंने कनेक्शन काटा।

पढ़ें: खालिदा जिया पर चलाया जा सकता है एक और मुकदमा

देश में फैली हिंसा में खालिदा के चार समर्थकों की मौत

chat bot
आपका साथी