आस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में 30 नवंबर को खुलेगा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बडा हिंदू मंदिर (दुर्गा मंदिर) को 30 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने के साथ ही देश में बढती भारतीय आबादी की काफी समय से लंबित इच्छा पूरी जाएगी। यह मंदिर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन था। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक भारत

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 09:34 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 09:46 AM (IST)
आस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में 30 नवंबर को खुलेगा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बडा हिंदू मंदिर (दुर्गा मंदिर) को 30 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने के साथ ही देश में बढती भारतीय आबादी की काफी समय से लंबित इच्छा पूरी जाएगी।
यह मंदिर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन था। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक भारत में जन्में आस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 के 1,32,800 से बढकर 2014 में 3,97,200 हो गई है, जो तिगुनी वृद्धि है।

हिंदू धर्म आस्ट्रेलिया में तेजी से बढते धर्मों में शामिल है। विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे।

chat bot
आपका साथी