एंजेला मार्केल ने कहा, बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं अब जर्मनी में नहीं कर सकेंगी प्रवेश

उन्होंने कहा कि पूरी तरह चेहरा ढ़की हुईं महिलाएं जर्मनी के कल्चर में खुद को ढाल नहीं पाएंगी।उन्होंने कहा कि यहां हम कहते हैं कि अपना चेहरा दिखाइएं तो यहां पर्दा बिलकुल भी ठीक नहीं है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 06:42 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 06:50 AM (IST)
एंजेला मार्केल ने कहा, बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाएं अब जर्मनी में नहीं कर सकेंगी प्रवेश

एसन, रायटर्स। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने अपने चौथे कार्यकाल के लिए प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पूरा पर्दा की हुई मुस्लिम महिलाओं को जर्मनी में आने नहीं दिया जाएगा। मार्केल के इस कथन के बाद करीब 11 मिनट तक लगातार तालियां बजती रही।

क्रिश्चन डेमोक्रेटिक यूनियन सभा को एसन में संबोधित करते हुए मार्केल ने कहा पिछले 16 सालों से वो लगातार जीतती आ रही हैं। मार्केल ने कहा कि वो पिछले साल की तरह धडल्ले से जर्मनी में प्रवेश करने वाले 90 लाख शरणार्थियों की तरह इस साल वो ऐसा नहीं करने देने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि पूरी तरह चेहरा ढ़की हुईं महिलाएं जर्मनी के कल्चर में खुद को ढाल नहीं पाएंगी।उन्होंने कहा कि यहां हम कहते हैं कि अपना चेहरा दिखाइएं तो यहां पर्दा बिलकुल भी ठीक नहीं है।

पढ़ें- पैराग्वे में जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल की हत्या की कोशिश नाकाम

chat bot
आपका साथी