एनएसजी में भारत के दावे को आगे बढ़ाने के अवसर तलाशेगा अमेरिका

अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के दावे का फिर समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि एनएसजी के लिए यह समय आ गया है

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 06:42 PM (IST)
एनएसजी में भारत के दावे को आगे बढ़ाने के अवसर तलाशेगा अमेरिका

वाशिंगटन, पीटीआई : अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने के भारत के दावे का फिर समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि एनएसजी के लिए यह समय आ गया है कि वह भारत की सदस्यता के मामले को देखे। अमेरिका ने कहा है कि वह भारत के मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसर तलाशेगा।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'हम इस मामले में आगे बढ़ने के लिए अपने भारतीय सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे। इसके लिए एनएसजी के अन्य सदस्यों के साथ भी संपर्क जारी रखेंगे।'

अधिकारी अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के भारत दौरे से पहले दक्षिण एशिया के संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ओबामा एकदम स्पष्ट और दृढ़ हैं कि एनएसजी सदस्यता के लिए भारत ने सभी आवश्यकताएं पूरी की हैं। अधिकारी ने कहा कि हम भारत के मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेंगे। इसके लिए बातचीत जारी हैं।

पढ़ें- अमेरिका ने कहा, आतंक में भेद किए बिना कार्रवाई करे पाक

पढ़ें- अमेरिका में दो करोड़ डॉलर की वीजा धोखाधड़ी में फंसा भारतीय दंपति

chat bot
आपका साथी