सेना पर 975 अरब खर्च करेगा अमेरिका, 396 करोड़ में होगी ट्रंप-परिवार की सुरक्षा

यह एक तरह से डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत है, जिन्हें सेना और सीमा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पैसा मिला है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 02 May 2017 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 02 May 2017 09:29 AM (IST)
सेना पर 975 अरब खर्च करेगा अमेरिका, 396 करोड़ में होगी ट्रंप-परिवार की सुरक्षा
सेना पर 975 अरब खर्च करेगा अमेरिका, 396 करोड़ में होगी ट्रंप-परिवार की सुरक्षा

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका की 100 दिन पुरानी डोनाल्ड ट्रंप सरकार पहली महत्वपूर्ण बड़ी राशि का वित्त बिल सीनेट से पास कराने में सफल रही है। अमेरिकी सीनेट ने सितंबर तक सरकार चलाने के लिए रोजमर्रा के खर्च देने का समझौता ट्रंप सरकार से कर लिया। सौदे के अनुसार सीनेट सेना पर 15 अरब डॉलर (975 अरब रुपये) और सीमा सुरक्षा पर 1.5 अरब डॉलर (97.5 अरब रुपये) खर्च करने को तैयार हो गई है।

हालांकि मेक्सिको की दीवार के लिए कोई पैसा नहीं दिया है। अमेरिकी संसद कैपिटोल हिल 10 खरब डॉलर (650 खरब रुपये) से अधिक की राशि के समझौते पर सहमत हुई है, जिससे सरकार को खर्च के लिए पैसे मिल सकें। यह एक तरह से ट्रंप की जीत है, जिन्हें सेना और सीमा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पैसा मिला है।

मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए सीनेट ने पैसा नहीं दिया है। अपने प्रचार अभियान में ट्रंप ने इस दीवार का वादा किया है। सीमा की सुरक्षा के लिए पैसा तकनीकी निवेश और वर्तमान फेंसिंग और अन्य ढांचों के सुधार पर खर्च होगा। न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के स्थानीय प्रशासन को ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 61 अरब डॉलर (396.5 करोड़ रुपये) स्वीकृत किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: अपनी सरकार के सौ दिन के प्रचार पर ट्रंप कर रहे 9.75 करोड़ का खर्च

chat bot
आपका साथी