अल-कायदा के जिहादियों ने अफ्रीकी यूनियन बेस पर किया हमला, दर्जनों की मौत

अल-कायदा से जुड़े अल-शाबाब के आतंकियों ने यह दावा किया है कि उन्होंने शुक्रवार को पश्चिमी सोमालिया के सैन्य अड्डे पर घात लगाकर किए गए हमले में दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Fri, 15 Jan 2016 01:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2016 01:33 PM (IST)
अल-कायदा के जिहादियों ने अफ्रीकी यूनियन बेस पर किया हमला, दर्जनों की मौत

सोमालिया। अल-कायदा से जुड़े अल-शाबाब के आतंकियों ने यह दावा किया है कि उन्होंने शुक्रवार को पश्चिमी सोमालिया के सैन्य अड्डे पर घात लगाकर किए गये हमले में दर्जनों अफ्रीकन संघ के शांति सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। एक सोमालियाई सैन्य अधिकारी का कहना है कि आतंकियों और सेना के बीच अभी मुठभेड़ जारी है।

पढ़ें: सोमालिया में होटल के बाहर कार में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

भारी हथियारों से लैस अल-कायदा के शाबाब चरमपंथी इस्लामी गुट के आतंकवादियों केन्याई सैना के सैन्य कैम्प पर हमला किया और इसकी शुरूआत कैम्प के मुख्य द्वार पर कार बम धमाके के साथ की गई। अल शाबाब के ऑनलाईन रेडियो ने यह दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने सैन्य अड्डे में प्रवेश कर 60 से ज्यादा केन्याई सैनिकों की हत्या कर दी है। आतंकियों का दावा है कि उन्होंने सैन्य अड्डे से बड़ी मात्रा में वाहनों और हथियारों पर कब्जा कर लिया है।

chat bot
आपका साथी