चुनाव में इमरान खान को टक्कर देंगी अभिनेत्री मीरा

लाहौर। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 30 Mar 2013 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2013 06:24 PM (IST)
चुनाव में इमरान खान को टक्कर देंगी अभिनेत्री मीरा

लाहौर। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं।

मीरा की मां शाफकत जोहरा ने उनके चुनाव में खड़े होने की संभावना जताई है। खान लाहौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अंतर्गत गुलबर्ग, मॉडल टाउन, गार्डेन टाउन और फैजल टाउन जैसे पॉश इलाके आते हैं। मीरा ने राष्ट्रीय विधान सभा सीट 126 से पीएमएल-एन की टिकट के लिए आवेदन किया है। यदि नेतृत्व उन्हें इसकी इजाजत देता है तो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अभिनेत्री के बीच वोटों की जंग देखी जा सकेगी।

इससे पूर्व मीरा ने पीएमएल-एन की महिला के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने में रुचि दिखाई थी। दूसरी ओर खान पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ खड़े होने का दबाव है। संभावना जताई जा रही है कि शरीफ अपने गृहनगर से खड़े होंगे और इमरान ऐसे में किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि इस इलाके में शरीफ की पकड़ काफी मजबूत है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी