इजराइल स्थापित करेगा इंटरसेप्टर मिसाइल प्रणाली

इजराइली सेना सोमवार को तेल अवीव क्षेत्र में अपनी 'आयरन डोम' प्रणाली से रॉकेट इंटरसेप्टरों की एक बैटरी स्थापित करेगी।

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2012 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2012 12:19 PM (IST)
इजराइल स्थापित करेगा इंटरसेप्टर मिसाइल प्रणाली

यरूशलम। इजराइली सेना सोमवार को तेल अवीव क्षेत्र में अपनी 'आयरन डोम' प्रणाली से रॉकेट इंटरसेप्टरों की एक बैटरी स्थापित करेगी।

सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा कि आयरन डोम को सेना में शामिल किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत प्रणाली विभिन्न स्थलों पर तैनात की जाती है और यह आने वाले दिनों में गुश डान क्षेत्र [तेल अवीव] में तैनात होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तैनाती सोमवार से शुरू होगी और यह तैनाती 'इस प्रणाली के लिए वार्षिक प्रशिक्षण योजना का हिस्सा है।'

तेल अवीव में आयरन डोम बैटरी स्थापित करने का फैसला क्षेत्रीय तनाव के बीच किया गया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइली संभवत: ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर हमला कर सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी