यमन में अल-कायदा के 800 लड़ाके ढेर

यमनी सेना ने सोमवार को जारी बयान में बताया है कि लड़ाई में अल-कायदा के आठ सौ लड़ाके मारे गए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Apr 2016 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2016 10:45 PM (IST)
यमन में अल-कायदा के 800 लड़ाके ढेर

अदन, रायटर। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की मदद से यमनी सेना ने बंदरगाह शहर मुकाल्ला और देश के सबसे बड़े तेल निर्यात केंद्र पर फिर से नियंत्रण पा लिया है। गठबंधन सेना की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि लड़ाई में अल-कायदा के आठ सौ लड़ाके मारे गए हैं।

पिछले साल मुकाल्ला और इसके करीब स्थित तेल केंद्र पर आतंकियों ने कब्जा जमा लिया था। आतंकी संगठन की कमाई का यह शहर मुख्य स्रोत था।

शिया हाउती विद्रोहियों पर बीते साल मार्च में हमला शुरू करने वाले सऊदी गठबंधन को यमन में मिली यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। विद्रोहियों के साथ 10 अप्रैल से संघर्षविराम शुरू होने के बाद गठबंधन सेना ने अल-कायदा के खिलाफ अभियान शुरू किया था।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार यमन और संयुक्त अरब अमीरात के करीब दो हजार सैनिक शहर में हैं। इन्होंने हवाई अड्डों और बंदरगाहों को नियंत्रण में लेने के बाद शहर में जगह-जगह नाके लगा दिए हैं।

संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी