काबुल में तालिबानी हमला, चार विदेशी नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित आंतरिक मंत्रालय के दफ्तर पर मंगलवार को किए गए आत्मघाती हमले में चार विदेशी नागरिक मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 12:36 PM (IST)
काबुल में तालिबानी हमला, चार विदेशी नागरिकों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित आंतरिक मंत्रालय के दफ्तर पर मंगलवार को किए गए आत्मघाती हमले में चार विदेशी नागरिक मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

घटना की जानकारी देते हुए काबुल पुलिस प्रमुख जाहिर ने बताया कि जिस वक्त यह हमला किया गया उस वक्त सभी विदेशी नागरिक व्यायाम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपो‌र्ट्स के अनुसार इस हमले में 4 विदेशी नागरिक मारे गए हैं।

मारे गए नागरिक किस देश के हैं अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जानकारों के अनुसार वे सभी सरकार के सलाहकार थे।

गौरतलब है कि काबुल हवाई अड्डा नेटो सेनाओं के लिए एक अहम बेस है। इसी कारण तालिबान अक्सर हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले करते रहे हैं।

अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में तीन तुर्की इंजीनियरों की मौत

काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी ढेर

chat bot
आपका साथी