इधर शरद का फोन उधर पवार का इस्तीफा

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जब बैठक में व्यस्त थे उसी समय एक 20 मिनट के फोन कॉल ने उनके इस्तीफे की भूमिका तैयार कर दी। फोन कॉल सुनने के बाद सिंचाई घोटाले में फंसे अजित ने अपने इस्तीफे के पत्र का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया। माना जा रहा है वह फोन कॉल

By Edited By: Publish:Wed, 26 Sep 2012 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2012 12:59 PM (IST)
इधर शरद का फोन उधर पवार का इस्तीफा

मुंबई। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जब बैठक में व्यस्त थे उसी समय एक 20 मिनट के फोन कॉल ने उनके इस्तीफे की भूमिका तैयार कर दी। फोन कॉल सुनने के बाद सिंचाई घोटाले में फंसे अजित ने अपने इस्तीफे के पत्र का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया। माना जा रहा है वह फोन कॉल उनके चाचा यानि शरद पवार का था।

कब क्या हुआ..

मंगलवार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट: मंत्रालय में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे अजित पवार।

1.30 बजे: एक फोन कॉल आने पर वह बैठक छोड़कर बाहर निकले। 15-20 मिनट बाद वापस लौटे। चेहरे पर गंभीरता का भाव बना हुआ था।

1.50 बजे: वापस लौटने पर मात्र पांच मिनट में उन्होंने बैठक को समाप्त कर दिया।

3.00 बजे: अजित पवार ने अपने निजी सचिव के साथ बैठक कर इस्तीफा के पत्र का मसौदा तैयार किया।

5.00 बजे: अजित ने मंत्रालय में पत्रकारों को संबोधित किया।

7.00 बजे: पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने राकांपा के सभी मंत्रियों के इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी इस्तीफे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर को सौंप दिए गए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी