.तो बदल जाए इत्र उद्योग की तकदीर

कन्नौज। जनपद में इत्र व्यापार के क्षेत्र में जनपद की छोटी-बड़ी इकाइया मिलाकर 330 में 120 बंद हो गई। इस उद्योग को बचाने के लिए वर्ष, 200

By Edited By: Publish:Thu, 11 Oct 2012 02:49 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2012 03:04 PM (IST)
.तो बदल जाए इत्र उद्योग की तकदीर

कन्नौज। जनपद में इत्र व्यापार के क्षेत्र में जनपद की छोटी-बड़ी इकाइया मिलाकर 330 में 120 बंद हो गई। इस उद्योग को बचाने के लिए वर्ष, 2008 से भौगोलिक संकेताक का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास शुरू हुए, लेकिन यह प्रयास अभी सफल नहीं हो सके हैं। व्यापारियों की कोशिश थी कि अगर इत्र उद्योग को भौगोलिक संकेताक का दर्जा मिल जाता, तो इस क्षेत्र की बौद्धिक संपदा को लाभ यहा के कारोबारियों को मिलता। हालाकि, आज भी भौगोलिक संकेताक दिलाने के लिए प्रयास जारी है। इसके लिए व्यापारी प्रयासरत हैं। इत्र कारोबारियों के मुताबिक प्रदेश सरकार को ईमानदारी के साथ इत्र उद्योग को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे, तभी यह उद्योग बच सकेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी