टेनिस: दुबई ओपन जीतकर एंडी मरे ने जीता सत्र का पहला खिताब

एंडी मरे ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 05 Mar 2017 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 05 Mar 2017 09:29 AM (IST)
टेनिस: दुबई ओपन जीतकर एंडी मरे ने जीता सत्र का पहला खिताब
टेनिस: दुबई ओपन जीतकर एंडी मरे ने जीता सत्र का पहला खिताब

दुबई, रायटर। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शनिवार को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। ब्रिटिश खिलाड़ी मरे ने फाइनल में स्पेन के फर्नाडो वर्दास्को को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात देकर इस सत्र की अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मरे और वर्दास्को के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी। इससे पहले खेले गए तेरह मैचों में से एंडी मरे ने 12, जबकि एक वर्दास्को ने जीता था। मरे का करियर का यह 45वां खिताब है।

खिताब से चूके बोपन्ना-मार्सिन : भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सत्र के अपने दूसरे खिताब से चूक गए। बोपन्ना और पोलैंड के उनके जोड़ीदार मार्सिन माटकोवस्की को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। गैरवरीयता प्राप्त इंडो-पोलिश जोड़ी को नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी के हाथों 6-4, 3-6, 10-6 से हार ङोलनी पड़ी। बोपन्ना का यह सत्र का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने सत्र के शुरुआत में ही हमवतन जीवन नेदुचेङियन के साथ चेन्नई ओपन की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी