वीडियो: क्या हुआ था, जब भिड़ी थीं साक्षी मलिक और गीता फोगाट

भारत की दो शानदार पहलवानों साक्षी मलिक और गीता फोगाट के बीच मुकाबला होगा तो कैसा होगा, देखिए-

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Dec 2016 12:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2017 02:54 PM (IST)
वीडियो: क्या हुआ था, जब भिड़ी थीं साक्षी मलिक और गीता फोगाट

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की सबसे सफल महिला पहलवानों में से एक गीता फोगाट और साक्षी मलिक का नाम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। गीता फोगाट का नाम उन पर बनी फिल्म दंगल की वजह से तो और साक्षी का नाम रियो ओलंपिक में जीते कांस्य पदक की वजह से। इसके अलावा, प्रो कुश्ती लीग 2 से पहले गीता ने साक्षी को दो-दो हाथ करने की चुनौती भी दे डाली है।

गीता 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं और ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बनी थीं। उधर, साक्षी मलिक ज्यादातर समय फोगाट बहनों की छाया के तले ही दबी रहीं, लेकिन वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं।

साक्षी ने 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। साक्षी हमेशा अपनी सीनियर खिलाड़ी गीता को अपना आदर्श बताती हैं। दोनों चैंपियन खिलाड़ी रियो ओलंपिक के लिए एकसाथ ट्रेनिंग कर रही थीं, लेकिन रियो के लिए टिकट लेने को दोनों को आपस में भिड़ना पड़ा। इस भिड़ंत में साक्षी ने बाउट जीती थी ।

हालांकि दंगल फिल्म रिलीज होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 2015 के नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्प्लेक्स, कस्बा जाधव रेसलिंग हॉल में एशियाई कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप के इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला कांटे का है। इसमें युवा साक्षी आक्रामक रुख में देखी जा सकती हैं तो अनुभवी गीता अपने दांवों को आजमाते हुए। मैच के अंत में अनुभव की जीत होती है। आप खुद ही देखिए भारत की इन दो शानदार महिला रेसलरों का वीडियो-

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी