हार के बावजूद टीम इंडिया का साथ दें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को कहा कि टीम के खराब खेल के कारण लोगों के निशाने पर आए कप्तान महेद्र सिंह धौनी का तब तक साथ दिया जाना चाहिए जब तक कि वह कप्तान बने हुए है।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2012 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2012 11:43 PM (IST)
हार के बावजूद टीम इंडिया का साथ दें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शुक्रवार को कहा कि टीम के खराब खेल के कारण लोगों के निशाने पर आए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का तब तक साथ दिया जाना चाहिए जब तक कि वह कप्तान बने हुए हैं।

1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे कपिल ने कहा, 'धौनी हमारे कप्तान हैं और हमें उनका साथ देना चाहिए। टीम को भी हमारे समर्थन की जरूरत है।' कपिल ने कहा कि प्रशंसकों को भी इस नाजुक मौके पर टीम का साथ देना चाहिए। कपिल ने कहा, 'हां, भारतीय टीम बहुत खराब खेली और इससे हम सब नाराज हैं लेकिन इन सब बातों की चर्चा सीरीज के बाद भी की जा सकती है। सीरीज के दौरान हमें खिलाड़ियों का साथ देना चाहिए।' आस्ट्रेलिया में जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 0-3 से पिछड़ रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम दो मैच पारी के अंतर से हार चुकी है। चौथा मैच 24 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी